दिल्ली पहुंचा कोरोना वायरस, दो और संक्रमित

दुनिया भर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस अब दिल्ली में भी पहुंच गया है। राजधानी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा तेलंगाना में भी एक केस पॉजिटिव पाया गया। दोनों ही मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इनके वायरस से संक्रमित होने पुष्टि की है।


नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के तीन पॉजीटिव केस मिले थे जोकि अब स्वस्थ्य हैं। दो और मरीज मिलने से इनसी संख्या पांच हो चुकी है। दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था, जबकि दूसरा शख्स दुबई से आया है। फिलहाल दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर है।
इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर आयोजित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिंगापुर, इटली, इरान और कोरिया की यात्रा को फिलहाल लोग नजरदांज करें। इन देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन की निगरानी में रखा जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के 21 जिलों की 3695 ग्राम सभाओं के जरिए सावधानियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है।
12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रिनिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शुरुआती दौर में कुछ ही देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन अब 12 देशों से आने वालों की स्क्रीनिंग 21 हवाईअड्डों पर की जा रही है। अभी तक दुनिया के 67 देशों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस पाए गए हैं। जबकि 10 देशों में इस वायरस के चलते मौत भी हुई है। चीन में अब तक 2912 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा साउथ कोरिया, इटली, इरान और जापान में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं।