धार्मिक शिक्षा केंद्र के रूप में विख्यात बांदा का मदरसा जामिया अरबिया, हथौरा को तत्काल प्रभाव से होम क्वारंटीन कर दिया गया है। यहां के छात्र और स्टाफ के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। औरैया में शामली जिले से आए तब्लीगी जमात के 13 लोगों के सैंपल बृहस्पतिवार को लखनऊ भेजा गया है। वहीं कानपुर में तब्लीगी जमात के 50 लोगों को क्वारंटीन किया गया। हरदोई में 14 जमातियों के विरुद्ध पिहानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस बीच उन्नाव में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक जलसे में शामिल हुए कुरसठ कस्बा निवासी दोनों मौलवी की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है।
लखनऊ : मस्जिद में मिले नदवा के सात छात्र व दूसरे जिले का एक मुतवल्ली
अमीनाबाद की एक मस्जिद में बृहस्पतिवार को नदवा के सात छात्र और गैर जनपद का एक मुतवल्ली मिला जिनका मेडिकल कराया गया। सभी को क्वारंटीन किया गया है। गाजीपुर के एक मदरसे में छह बच्चे और एक शिक्षक ठहरे हैं। वजीरगंज का एक युवक दिल्ली में धार्मिक जलसे में शामिल हुआ था। पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उसे वहीं क्वारंटीन करा दिया है। वहीं, सुल्तानपुर में पखवारे भर पूर्व सूडान से पहुंचे 10 उलमाओं समेत 15 लोगों को शहर की जामिया इस्लामिया मस्जिद में क्वारंटीन किया गया है। अयोध्या में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे रुदौली निवासी मौलाना के कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। नमूना दोबारा जांच के लिए भेजा गया है। रायबरेली में दिल्ली जलसे से लौटे 12 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
मुरादाबाद : इंडोनेशियाई नागरिकों समेत 19 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली मरकज में शामिल होने के बाद बगैर किसी सूचना के ठाकुरद्वारा की मस्जिद में रुके इंडोनेशिया के 8 नागरिकों समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मुरादाबाद में जमात के जिन 64 लोगों को क्वारंटीन किया गया था फिलहाल उनके सैंपल जांच को नहीं भेजे गए हैं. वे निगरानी में हैं।
आगरा में छिपे सात जमाती खुद जांच के लिए पहुंचे
आगरा में छिपे सात जमाती खुद जांच के लिए पहुंचे। वहीं, फतेहपुर सीकरी में पकड़ा गया एक जमाती मस्जिद में छिपा था, जांच के लिए आगरा भेजा गया। मैनपुरी में चार जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं फिरोजाबाद के टूंडला की जामा मस्जिद में तब्लीगी जमात के नौ लोगों के रुकने की खबर से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस इन्हें फिरोजाबाद और आगरा के बता रही है।
सहारनपुर में मिले 57 विदेशी जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट
सहारनपुर में की गई चेकिंग में अब तक 57 विदेशी जमाती मिले हैं। ये टूरिस्ट वीजा पर धर्म प्रचार के लिए आए थे। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, उत्तराखंड में धार्मिक जलसे से 100 जमातियों के लौटने की सूचना से हड़कंप मच गया है। मेरठ में 234 जमाती क्वारंटीन हैं। इनमें से 21 की रिपोर्ट निगेटिव है और एक की पॉजिटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट आनी है। मुजफ्फरनगर में जमातों में शामिल 265 लोगों को वहीं पर क्वारंटीन किया गया है। वहीं जिले के न्याजूपुरा में नेपाल के 12 जमाती मिले हैं। उन्हें भी वहीं क्वारंटीन किया गया है। बागपत में चलाए गए अभियान में लगभग 261 जमाती मिले हैं। इनमें नेपाल के 17 जमाती भी शामिल हैं। बिजनौर में अब तक विदेशों से आए 92 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया था, इनमें से 87 लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही किया गया। शामली के भैसानी गांव की मस्जिद में 12 बांग्लादेशी जमाती भी मिले हैं। इसके अलावा जांच में मस्जिदों में विभिन्न राज्यों से करीब 180 जमाती की पहचान की गई है।
आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बा सील, बिना अनुमति आवाजाही रोकी
दिल्ली जलसे से 25 जमातियों के आजमगढ़ लौटने के बाद कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के डर से बृहस्पतिवार को मुबारकपुर कस्बे को सील कर दिया गया। कस्बे से सटे नेवादा गांव पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि यहां के 10 जमाती थे। वहीं मिर्जापुर में दिल्ली में धार्मिक जलसे से आकर रह रहे 10 लोगों को पुलिस पकड़ कर ले आई है। उनकी जांच की जा रही है। मऊ में मिले 117 जमातियों में जांच के बाद कोई संदिग्ध नहीं मिला है।
लखनऊ : मस्जिद में मिले नदवा के सात छात्र व दूसरे जिले का एक मुतवल्ली
अमीनाबाद की एक मस्जिद में बृहस्पतिवार को नदवा के सात छात्र और गैर जनपद का एक मुतवल्ली मिला जिनका मेडिकल कराया गया। सभी को क्वारंटीन किया गया है। गाजीपुर के एक मदरसे में छह बच्चे और एक शिक्षक ठहरे हैं। वजीरगंज का एक युवक दिल्ली में धार्मिक जलसे में शामिल हुआ था। पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उसे वहीं क्वारंटीन करा दिया है। वहीं, सुल्तानपुर में पखवारे भर पूर्व सूडान से पहुंचे 10 उलमाओं समेत 15 लोगों को शहर की जामिया इस्लामिया मस्जिद में क्वारंटीन किया गया है। अयोध्या में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे रुदौली निवासी मौलाना के कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। नमूना दोबारा जांच के लिए भेजा गया है। रायबरेली में दिल्ली जलसे से लौटे 12 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
मुरादाबाद : इंडोनेशियाई नागरिकों समेत 19 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली मरकज में शामिल होने के बाद बगैर किसी सूचना के ठाकुरद्वारा की मस्जिद में रुके इंडोनेशिया के 8 नागरिकों समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मुरादाबाद में जमात के जिन 64 लोगों को क्वारंटीन किया गया था फिलहाल उनके सैंपल जांच को नहीं भेजे गए हैं. वे निगरानी में हैं।
आगरा में छिपे सात जमाती खुद जांच के लिए पहुंचे
आगरा में छिपे सात जमाती खुद जांच के लिए पहुंचे। वहीं, फतेहपुर सीकरी में पकड़ा गया एक जमाती मस्जिद में छिपा था, जांच के लिए आगरा भेजा गया। मैनपुरी में चार जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं फिरोजाबाद के टूंडला की जामा मस्जिद में तब्लीगी जमात के नौ लोगों के रुकने की खबर से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस इन्हें फिरोजाबाद और आगरा के बता रही है।
सहारनपुर में मिले 57 विदेशी जमातियों के खिलाफ रिपोर्ट
सहारनपुर में की गई चेकिंग में अब तक 57 विदेशी जमाती मिले हैं। ये टूरिस्ट वीजा पर धर्म प्रचार के लिए आए थे। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, उत्तराखंड में धार्मिक जलसे से 100 जमातियों के लौटने की सूचना से हड़कंप मच गया है। मेरठ में 234 जमाती क्वारंटीन हैं। इनमें से 21 की रिपोर्ट निगेटिव है और एक की पॉजिटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट आनी है। मुजफ्फरनगर में जमातों में शामिल 265 लोगों को वहीं पर क्वारंटीन किया गया है। वहीं जिले के न्याजूपुरा में नेपाल के 12 जमाती मिले हैं। उन्हें भी वहीं क्वारंटीन किया गया है। बागपत में चलाए गए अभियान में लगभग 261 जमाती मिले हैं। इनमें नेपाल के 17 जमाती भी शामिल हैं। बिजनौर में अब तक विदेशों से आए 92 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया था, इनमें से 87 लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही किया गया। शामली के भैसानी गांव की मस्जिद में 12 बांग्लादेशी जमाती भी मिले हैं। इसके अलावा जांच में मस्जिदों में विभिन्न राज्यों से करीब 180 जमाती की पहचान की गई है।
आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बा सील, बिना अनुमति आवाजाही रोकी
दिल्ली जलसे से 25 जमातियों के आजमगढ़ लौटने के बाद कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के डर से बृहस्पतिवार को मुबारकपुर कस्बे को सील कर दिया गया। कस्बे से सटे नेवादा गांव पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि यहां के 10 जमाती थे। वहीं मिर्जापुर में दिल्ली में धार्मिक जलसे से आकर रह रहे 10 लोगों को पुलिस पकड़ कर ले आई है। उनकी जांच की जा रही है। मऊ में मिले 117 जमातियों में जांच के बाद कोई संदिग्ध नहीं मिला है।